रामनगर | हाथियों के झुंड ने रिजॉर्ट में घुसकर मचाया उत्पात, कर्मचारियों ने ऐसे बचाई जान

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) रामनगर के मोहान में फिर हाथियों का झुंड तड़के एक रिजॉर्ट में घुस गया। हाथी रिजॉर्ट के कमरों में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। एक घंटे तक करीब 12 हाथी रिजॉर्ट में ही तोड़फोड़ करते रहे कर्मचारियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई । मोहान से 500 मीटर आगे एक
 

 रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) रामनगर के मोहान में फिर हाथियों का झुंड तड़के एक रिजॉर्ट में घुस गया। हाथी रिजॉर्ट के कमरों में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। एक घंटे तक करीब 12 हाथी रिजॉर्ट में ही तोड़फोड़ करते रहे कर्मचारियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई ।

मोहान से 500 मीटर आगे एक कॉर्बेट जंगल इन नाम से रिजॉर्ट है, जहां पर देसी व विदेशी पर्यटक अक्सर आते रहते हैं। बुधवार तड़के 3:30 बजे हाथियों को झुंड घुस गया और रिजॉर्ट के सभी कमरों में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। गनीमत ये रही कि रिजॉर्ट के अंदर एक भी पर्यटक नहीं था।

इसके बाद कर्मचारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर शोर मचाया, तब जाकर हाथी मौके से जंगल की ओर चले गए। कर्मचारियों ने कहा कि वन विभाग को तत्काल सूचना दी, लेकिन वन कर्मी तब पहुंचे तब तक हाथियों ने तीन कमरों में घुस कर वहां का फर्नीचर पूरी तरह से तोड़ दिया। दीवार पर लगाई गई एलसीडी, फ्रीज व बाथरूम का सामान और कमरें में लगाई गई एसी को तोड़ दिया। रिजॉर्ट संचालक अशोक खुल्बे ने बताया कि हाथियों के झुंड की वजह से रिजॉर्ट के अंदर करीब दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost