उत्तराखंड | खनन कारोबारी से मारपीट के बाद की फायरिंग, आरोपी फरार

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) कोसी नदी में कालूसिद्ध खनन गेट पर एक खनन कारोबारी पर मारपीट के बाद फायरिंग कर दी बचने के लिए भागने पर आरोपियों ने खनन कारोबारी को कार से कुचलने का प्रयास भी किया। हमले में घायल खनन कारोबारी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। हायर सेंटर रेफर करने के बाद कारोबारी
 

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) कोसी नदी में कालूसिद्ध खनन गेट पर एक खनन कारोबारी पर मारपीट के बाद फायरिंग कर दी बचने के लिए भागने पर आरोपियों ने खनन कारोबारी को कार से कुचलने का प्रयास भी किया। हमले में घायल खनन कारोबारी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। हायर सेंटर रेफर करने के बाद कारोबारी का रामनगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कालूसिद्ध गेट पर नदी से लाए उपखनिज की रॉयल्टी बन रही थी। गेट पर कांटा संचालक के लोगों ने शंकरपुर भूल पूछड़ी निवासी शमशेर अली से रॉयल्टी के अलावा सौ रुपये और देने को कहा।

इस पर शमशेर ने रॉयल्टी से अधिक पैसे लेने का विरोध किया तो कांटा संचालक ने अपने दोस्तों के साथ वाहन मालिक शमशेर अली से मारपीट शुरू कर दी। शमशेर के भागने पर कांटा संचालक ने गोली चला दी और उस पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया। इसके बाद आरोपित मौके से भाग गए।पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost