हल्द्दानी से दुखद खबरसांप के कटने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम

 
 

हल्द्दानी (उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्दानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। लालकुंआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिंदुखत्ता में एक युवक की जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी मनोज पांडे पुत्र विशन दत्त पांडे 32 वर्ष को बुधवार को गौशाला में पशुओं को चार देते समय जहरीले सांप ने काट लिया ।

जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में मनोज को  हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसमें दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक का एक पुत्र है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।