हल्द्वानी से दुखद खबर- होली में घर में छाया मातम, एकलौते बेटे की हादसे में दर्दनाक मौत

होली पर हल्द्वानी  से दुखद खबर सामने आ रही है। बिन्दुखत्ता के तिवारीनगर प्रथम निवासी मनोज कुमार आर्या के इकलौते पुत्र शुभम कुमार आर्या की सड़क हादसे में मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
 

हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट)  होली पर हल्द्वानी  से दुखद खबर सामने आ रही है। बिन्दुखत्ता के तिवारीनगर प्रथम निवासी मनोज कुमार आर्या के इकलौते पुत्र शुभम कुमार आर्या की सड़क हादसे में मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 22 वर्षीय शुभम वन विभाग के टांडा रेंज में अपने नाना के साथ सीजनल कर्मी के रूप में कार्यरत था, मंगलवार शाम ड्यूटी समाप्त कर घर को जाने के लिए अपने एक साथी के साथ सड़क के किनारे किनारे बेलबाबा मंदिर से निकल रहा था तभी पीछे से आई एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शुभम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी मामूली रूप से जख्मी हो गया शुभम की दो छोटी बहने हैं, इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है