काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, दो कोचों के शीशे टूटे, 3 गिरफ्तार

रूद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर छतरपुर के पास कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के दो कोचों के शीशे टूट गए। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मामला सामने आने के बाद RPF ने टीम ने पथराव के आरोप में तीन नाबालिगों को
 

रूद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर छतरपुर के पास कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के दो कोचों के शीशे टूट गए। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

मामला सामने आने के बाद RPF ने टीम ने पथराव के आरोप में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम 145 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रेन के रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ चौकी में दी।

सूचना के बाद पहुंची RPF की टीम को देखकर पटरियों के किनारे घूम रहे कुछ नाबालिग भागकर खेतों में छिप गए। संदेह होने पर आरपीएफ की टीम ने तीन नाबालिगों को पकड़ लिया जिनमें एक किशोर फुलसुंगा और दो किशोर जगतपुरा के थे। आरपीएफ चौकी प्रभारी ने कहा कि पकड़े तीनों किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को तीनों किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

DEMO PIC

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost