हल्द्वानी से लापता ढाई साल का बच्चा, 30 CCTV खंगालने के बाद भी नही लगा सुराग

हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। केमू बस स्टेशन के पास एक गली से करीब ढाई साल का बच्चा लापता हो गया। सूचना के बाद बनभूलपुरा पुलिस ने करीब 30 सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन देर रात तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
 



हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)
हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। केमू बस स्टेशन के पास एक गली से करीब ढाई साल का बच्चा लापता हो गया। सूचना के बाद बनभूलपुरा पुलिस ने करीब 30 सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन देर रात तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार शहर के एक स्टेशनरी की दुकान में काम करने वाले राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका ढाई साल का बेटा दक्ष खेलते समय गली से लापता हो गया है। घटना के समय माता-पिता घर पर नहीं थे। बताया कि मां लोगों के घरों में काम करने गई थी। जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, होटलों के आसपास बच्चे की तलाश की। पुलिस का कहना है कि बच्चे के सिर पर बाल कम है। वह पीले रंग का स्वेटर पहना है। फिलहाल बच्चे का कही पता नहीं चल सका।