हल्द्वानी | लालकुंआ में पकड़े गए 4 संदिग्ध अफगानी नागरिक,पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के लालकुंआ इलाके में पुलिस ने सत्यापन के दौरान टूरिस्ट वीजा पर आए दो अफगानी नागरिकों को हाथीखाना क्षेत्र में जड़ी बूटी बेचते पकड़ लिया। जिला पुलिस ने वीजा शर्तों के उल्लंघन पर दोनों को सात दिन में देश छोड़ने का नोटिस थमा दिया है। इसके अलावा हल्द्वानी के लाइन
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के लालकुंआ इलाके में पुलिस ने सत्यापन के दौरान टूरिस्ट वीजा पर आए दो अफगानी नागरिकों को हाथीखाना क्षेत्र में जड़ी बूटी बेचते पकड़ लिया। जिला पुलिस ने वीजा शर्तों के उल्लंघन पर दोनों को सात दिन में देश छोड़ने का नोटिस थमा दिया है।

इसके अलावा हल्द्वानी के लाइन नंबर आठ स्थित होटल से एलआईयू ने दो अन्य अफगानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया। हालांकि वीजा और पासपोर्ट सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया।

पता चला है कि होटल में रहने वाले दोनों अफगान आठ नवंबर को टूरिस्ट वीजा पर अफगानिस्तान से दिल्ली आए थे और नौ नवंबर से हल्द्वानी स्थित लाइन नंबर आठ के होटल हनीफ में ठहरे थे। उधर दो अन्य अफगान नौ नवंबर को अल्मोड़ा आए थे।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/