हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा- स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गांव के पास स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गांव के पास स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी दोनों युवक मंगलवार को नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। काठगोदाम थाना क्षेत्र के भुजियाघाट टूटा पहाड़ के पास उनकी स्कूटी नैनीताल की तरफ जा रही पिकअप की चपेट में आ गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना काठगोदाम पुलिस ने दोनों घायलों को निकालकर उपचार के सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

दोनों युवकों की पहचान दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति निवासी 20 वर्षीय यश बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट और 19 वर्षीय शुभम जोशी पुत्र आनंद जोशी के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।