उत्तराखंड | ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की कार पर गिरा पेड़, ऐसे बची जान

कालाढूंगी(उत्तराखंड पोस्ट) कालाढूंगी ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की कार के ऊपर भाखड़ा के पास पेड़ गिर गया ।इस घटना में शिक्षक को मामूली चोटें आई है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया । जानकारी के अनुसार लामाचौड़ के बच्ची नगर निवासी त्रिलोचन जोशी राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में तैनात हैं। बुधवार सुबह
 

कालाढूंगी(उत्तराखंड पोस्ट) कालाढूंगी ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक की कार के ऊपर भाखड़ा के पास पेड़ गिर गया ।इस घटना में शिक्षक को मामूली चोटें आई है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया ।

जानकारी के अनुसार लामाचौड़ के बच्ची नगर निवासी त्रिलोचन जोशी राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में तैनात हैं। बुधवार सुबह वह सुबह अपनी वैगनआर कार से कालाढूंगी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर निहाल जंगल के पास अचानक उनकी कार के ऊपर एक पेड़ गिर गया ।उन्होंने तुरंत कार के ब्रेक लगा दिए।जिस वजह से बड़ा हादसा होते होते बच गया ।

जिससे उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़ गिरने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।और काफी देर तक वाहनों का आवागमन ठप हो गया। पुलिस व वन कर्मियों ने आरे से पेड़ के तने व टहनियों को काटकर बमुश्किल यातायात सुचारू कराया।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPostTwitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/