उत्तराखंड- बड़े भाई की चिता जलते ही छोटे भाई ने भी तोड़ दिया दम, परिवार में मचा कोहराम

नैनीताल जिले के रामनगर से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां सेमलखलिया गांव में रविवार को रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन के बाद श्मशान घाट में उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
 

 रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट)  नैनीताल जिले के रामनगर से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां सेमलखलिया गांव में रविवार को रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन के बाद श्मशान घाट में उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग से सेवानिवृत्त केशवदत्त जोशी (78) का रविवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि श्मशान घाट में दाह संस्कार के बाद परिवार के लोग मुंडन करा रहे थे तो उनके छोटे भाई दुर्गादत्त जोशी (70) के सीने में तेज दर्द हुआ। आनन-फानन में छोटे भाई को अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। एक ही दिन में दो भाइयों के निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर है।