उत्तराखंड | होटल में युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
नैनीताल जिले के रामनगर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
Sep 30, 2021, 12:16 IST
रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के रामनगर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
रामनगर कोतवाली के कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात एक युवती ने तहरीर देकर 4 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तहरीर के आधार पर आरोपी शिवराज सिंह बिष्ट, रितिक वर्मा, बालम सिंह, गौरव रावत को रामनगर के अलग-अलग जगह दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ 563/2021 धारा 354(घ) 376(घ) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया