उत्तराखंड | मिनटों में आग का गोला बन गई सरकारी डॉक्टर की डस्‍टर कार, जानिए मामला

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड के रामनगर के रिंगोड़ा क्षेत्र के पास डॉक्टर की डस्टर कार में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के सल्ट के ब्लॉक के सरकारी डॉक्टर डॉ. सौरभ सिंह सोमवार दोपहर अपनी
 

 रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड के रामनगर के रिंगोड़ा क्षेत्र के पास डॉक्टर की डस्टर कार में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक अल्‍मोड़ा के सल्ट के ब्‍लॉक के सरकारी डॉक्टर डॉ. सौरभ सिंह सोमवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ कार से देहरादून जा रहे थे। मंगलवार को देहरादून में टीकाकरण अभियान को लेकर उनकी मीटिंग थी। रामनगर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर उनकी कार में तकनीकी खराबी आ गई ।

वह उतरकर कार की जांच करने लगे तो उसमें से धुआं उठने लगा। वह मैकेनिक को बुलाने के लिए अन्य वाहन सेरामनगर आ गए। इसी बीच उनकी कार से आग की लपटें उठना शुरू हो गईं।  थोड़ी ही देर में कार जलकर खाक हो गई गनीमत रही कि घटना के वक्त कार में कोई  नहीं था।

 Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost