उत्तराखंड में होली की धूम | कहां से आए कुंवर कन्हैया ! कहां से आई राधा गोरी…

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) होली का त्योहार जब भी आता है देशभर में उत्साह और उमंग की लहर सी दौड़ पड़ती है। सभी जमकर इस त्योहार का जमकर आनंद उठाते हैं। होली के गानों के बिना इस त्योहार को मनाना लगभग नामुमकिन है। होली के गीतों से त्योहार में डबल मजा आता है। नाच गानों की महफिल
 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) होली का त्योहार जब भी आता है देशभर में उत्साह और उमंग की लहर सी दौड़ पड़ती है। सभी जमकर इस त्योहार का जमकर आनंद उठाते हैं।

होली के गानों के बिना इस त्योहार को मनाना लगभग नामुमकिन है। होली के गीतों से त्योहार में डबल मजा आता है। नाच गानों की महफिल और सभी रंगों में सराबोर हो जाते हैं।

अपने उत्तराखंड की होली का रंग ही कुछ अलग है, खासतौर पर कुमाऊंनी होली का रंग तो सब पर सिर चढ़कर बोलता है।

नीचे देखिए होली के कुछ ऐसे ही वीडियो जिन्हें इस होली पर बजाकर आप होले की मस्ती को दोगुना कर सकते हैं।