उत्तराखंड - बाघ ने एक और महिला को बनाया निवाला, इलाके में दहशत का माहौल
रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब शनिवार को रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढेला रेंज में बाघ ने एक और महिला को अपना निवाला बना लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबपुर गांव की कलावती उर्फ कला देवी (50) पुत्री ध्यान सिंह अपने माता-पिता के साथ रहती थी। शनिवार को वह गाँव की ही कुछ अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
साथी महिलाओं ने बताया कि बाघ के हमला करने पर उन्होंने शोर मचाया लेकिन बाघ फिर भी नहीं भागा। बाघ महिला के शव को दो किलोमीटर तक घसीटते हुए जंगल में ले गया। महिलाओं द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर वन कर्मचारी और ग्रामीणों ने महिला के शव को खोजने के लिए निकले। काफी मशक्कत के बाद महिला का क्षत विक्षत शव जंगल में घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ गया और लोगों ने वन विभाग का विरोध किया। इस विरोध में ग्रामीणों और ढेला रेंजर के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ है लेकिन विभाग द्वारा ना तो इसे पकड़ा गया और ना ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय किए गए।