उत्तराखंड – यहां बाघ ने युवक को उतारा मौत के घाट, परिजनों में कोहराम
रामनगर.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब नैनीताल जिले के रामनगर में एक ग्रामीण पर अचानक खेत में ही बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक रामनगर विकासखंड के मनोरथपुर बांसीटीला गांव में बुधवार देर शाम को प्रमोद तिवारी खेतों में गेंहू काट रहा था। इसी बीच अचानक उस पर बाघ ने हमला कर लिया। बताया गया है कि बाघ प्रमोद तिवारी को घसीट कर काफी दूर ले गया। प्रमोद की चीख पुकार के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां प्रमोद तिवारी का शव लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ था, घटना के बाद जहां एक ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आबादी में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, ग्रामीणों में नाराजगी जताते हुए इस बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग की,। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के डर से किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं, जबकि उनकी गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी है. यदि उन्होंने समय से अपनी फसल नहीं काटी तो वो बेकार हो जाएगी. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को गोली मारने की अपील की है.