उत्तराखंड | दो दिन भारी बारिश के अलर्ट, यहां आज बंद रहेंगे स्कूल
नैनीताल और बागेश्वर की जिलाधिकारी वंदना सिंह और अनुराधा पाल ने शनिवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। खासकर कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक बार फिर भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए आज (शनिवार) को स्कूल बंद रहेंगे।
नैनीताल और बागेश्वर की जिलाधिकारी वंदना सिंह और अनुराधा पाल ने शनिवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 जुलाई को नैनीताल में कुछ जगहों पर गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है।
स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने 7 जुलाई (शनिवार) को नैनीताल जिले के समस्त शासकीय,अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिले में समस्त शासकीय,अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकले। पहाड़ों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें, बारिश और लैंडस्लाइड होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें।
वहीं मौसम के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।