नैनीताल पहुंचे CM धामी तो कांग्रेसियों ने लगाए सीएम गो बैक के नारे, हिरासत में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल दौरे पर है। वह शहर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह हल्द्वानी में आयोजित हो रहे कुमाऊं द्वार महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक दिवसीय नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने विरोध किया है। इस दौरान गुस्साए कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए। साथ ही काले झंडे लेकर दौरे का विरोध जताया। वहीं विरोध करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में लिया हैय़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में तमाम घोटालों पर सरकार मौन है। साथ ही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। इसके बावजूद सरकार महंगाई को कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
बता दें कि नैनीताल में आरक्षित समय को छोड़ सीएम पंत पार्क के समीप आयोजित कार्यक्रम में करीब एक घंटा बितायेंगे। जहां वह पेयजल की छह, पीएमजीएसवाई व शहरी विकास विभाग की 13.28 करोड़ की एक एक योजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 206 करोड़ की 134 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें पेयजय के साथ ही आयुष विभाग, शहरी विकास विभाग, पीएमजीएसवाई की योजनाएं शामिल है।