हल्द्वानी- गौला पुल से युवक ने लगाई छलांग,जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ) .हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को बनभूलपुरा निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गौला पुल से नदी पर छलांग लगा दी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला और बेस हॉस्पिटल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय आदिल पुत्र इकबाल, निवासी लाइन नंबर 17, आजाद नगर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मटरगली में उसके चाचा सरफराज और इरशाद की कपड़ों की दुकान है। वह चाचा सरफराज की दुकान पर काम करता था। बताया गया है कि मंगलवार दोपहर आदिल दुकान से यह कहकर निकला कि वह घर खाना खाने जा रहा है। लेकिन आदिल न घर पहुंचा और न लौटकर दुकान आया। कुछ देर बाद खबर मिली कि आदिल ने गौला पुल से छलांग लगा दी। घटना के बाद से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक किन परिस्थितियों में कूदा जांच की जा रही है.