उत्तराखंड | एक और दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा शादी से लौट रहा वाहन, दो की मौत
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अल्मोड़ा में शादी की कार के खाई में गिरने से दूल्हे के 4 परिजनों की मौत की ख़बर लोग भूले भी नहीं थे कि अब पौड़ी जिले में शादी से लौट रहा एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अल्मोड़ा में शादी की कार के खाई में गिरने से दूल्हे के 4 परिजनों की मौत की ख़बर लोग भूले भी नहीं थे कि अब पौड़ी जिले में शादी से लौट रहा एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पौड़ी गढ़वाल के तछवाड़ (पाटीसैंण) से कोटद्वार जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सतपुली के पास एनएच पर कुल्हाड बैंड में कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
वाहन में सवार लोग गांव में शादी से शामिल होकर के लौट रहे थे सभी कोटद्वार के ही थे। वाहन में कुल सात लोग सवार थे इनमें दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए।
कुलाड़ बैंड के पास एक कार के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना पर SDRF द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार सात (2 पुरुष, 2 महिला व 2 बच्चे 01 नवजात) लोगों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया।