उत्तराखंड - हाईवे पर मलबे में दबकर लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद
Jul 1, 2024, 13:28 IST

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) बीते शनिवार को कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर पहाड़ से मलबा गिरने से हुए हादसे में लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है।
बता दें कि कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर शनिवार को बारिश के बाद पहाड़ से मलबा गिरने से कोटद्वार से पौड़ी जा रहा मैक्स वाहन मलबे में दब गया था। इस दौरान चालक सहित चार लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति लापता हो गया था।
लापता व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ ने रविवार को भी सर्च अभियान चलाया। टीम ने मलबे से व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। साथ ही मलबा हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।