उत्तराखंड | हादसे का शिकार होकर नदी में गिरी कार, लोनिवि के अभियंता की हुई मौत

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) कोटद्वार से हादसे की खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक यहां एक कार दुर्घटना का शिकार होकर नदी में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारके मुताबिक बैजरो बाजार के वाशिंदों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे राज्सव पुलिस को बैजरो बाजार से एक किमी दूर ग्राम स्यूंसी की
 

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) कोटद्वार से हादसे की खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक यहां एक कार दुर्घटना का शिकार होकर नदी में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

जानकारके मुताबिक बैजरो बाजार के वाशिंदों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे राज्सव पुलिस को बैजरो बाजार से एक किमी दूर ग्राम स्यूंसी की सरहद पर एक स्विफ्ट कार के नदी में गिरे होने की सूचना दी। राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद सिंह रावत ने थलीसैण थाने में सूचना दी और स्वयं भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे थलीसैण थाने के जवान नदी में उतरे व कार सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घटना स्थल से करीब दो किमी. ग्राम नौगांव की सरहद पर पुलिस ने एक शव बरामद किया।

मृतक की पहचान योगेश कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई, जो लोनिवि बैजरो में अवर अभियंता पद पर कार्यरत थे। मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी है।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost