उत्तराखंड में डेंगू के एक हजार डंक, सरकारी प्रयास नाकाफी

सरकारी प्रयासों के बावजूद उत्तराखंड में डेंगू अपने पैर पसारते जा रहा है। गुरुवार को राजधानी देहरादून में 17 नए डेंगू के मरीज सामने आए है। जिसके बाद देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 884 हो गई है। हालांकि इनमें दो मरीज टिहरी के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में डेंगू के मरीजों
 

सरकारी प्रयासों के बावजूद उत्तराखंड में डेंगू अपने पैर पसारते जा रहा है। गुरुवार को राजधानी देहरादून में 17 नए डेंगू के मरीज सामने आए है। जिसके बाद देहरादून में डेंगू  के मरीजों की संख्या बढ़कर 884 हो गई है। हालांकि इनमें दो मरीज टिहरी के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है।

देहरादून के 884, नैनीताल जनपद में 55, हरिद्वार में 59 और पौड़ी में चार और प्रदेश में 26  मरीज उत्तर प्रदेश के सामने आने के बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 1002 तक पहुंच गय़ा है।

प्रभारी सीएमओ डॉ वाईएस थपलियाल का कहना है कि लगातार फॉगिंग आदि करवाई जा रही है। सभी अस्पतालों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बेड की स्थिति भी अस्पतालों में ठीक है।