72 घंटे का अलर्ट, प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में अगले 72 घंटे मानसून का मिजाज भारी पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपदों में कहीं-कहीं 65 से 204 मिमी तक वर्षा की संभावना को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में अगले 72 घंटे मानसून का मिजाज भारी पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपदों में कहीं-कहीं 65 से 204 मिमी तक वर्षा की संभावना को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिन समूचे राज्य में जोरदार वर्षा के आसान है। पांच जिलों में बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है।  पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की दिक्कत आ सकती है। लिहाजा, सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)