मौसम विभाग के चेतावनी के बाद देहरादून में हुई भारी बारिश, आठ जिलों में अलर्ट जारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज राजधानी देहरादून में भारी बारिश हुई है। तेज बारिश से कई कालोनियों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों परेशानी हो रही है। वहीं क्लेमेंटटाऊन क्षेत्र में बारिश के कारण कई घरों में काफी नुकसान भी हुआ है। स्थानीय लोगों से बड़ी खबर मिली है कि
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज राजधानी देहरादून में भारी बारिश हुई है। तेज बारिश से कई कालोनियों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों परेशानी हो रही है। वहीं क्लेमेंटटाऊन क्षेत्र में बारिश के कारण कई घरों में काफी नुकसान भी हुआ है।

स्थानीय लोगों से बड़ी खबर मिली है कि आशारोड़ी क्षेत्र में बादल फटा है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश के नैनीताल, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़ के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, शनिवार 28 सितंबर को रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

साथ ही मौसम विभाग ने भूस्खलन और आकस्मिक बाढ़ का अंदेशा जताते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost