आफत की बारिश, गढ़वाल के तीन जिलों में बादल फटा

गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बदलते मौसम ने लोगों की नींद उड़ा दी है। गढ़वाल मंडल के तीन पहाड़ी जिलों पौडी, उत्तरकाशी और टिहरी में बादल फटने की खबर है। पौड़ी जिले के बमरता गांव में बादल फटने से 4 पशुओं के बहने की खबर है। राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि
 

गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  उत्तराखंड में बदलते मौसम ने लोगों की नींद उड़ा दी है। गढ़वाल मंडल के तीन पहाड़ी जिलों पौडी, उत्तरकाशी और टिहरी में बादल फटने की खबर है। पौड़ी जिले के बमरता गांव में बादल फटने से 4 पशुओं के बहने की खबर है। राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

वहीं उत्तरकाशी के बालकोट में  गंगपहाड़ी नाला में उफान आने से तीन बच्चे इसमें बह गए, जिसमें से दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। एक बच्चा लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

इसके अलावा फिलहाल किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर अभी किसी जिले से नहीं मिली है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों मे पहुंच रही हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)