देखें तस्वीरें | बरसाती नाले में पलभर में बह गई कार

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार देहरादून से विभागीय बंदूकों की मरम्मत कराने के बाद वापस रेंज की ओर लौट रहे कार्बेट टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी की कार बीच रास्ते बरसाती रपटे में बह गई। कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार जानकारी के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व
 

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

देहरादून से विभागीय बंदूकों की मरम्मत कराने के बाद वापस रेंज की ओर लौट रहे कार्बेट टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी की कार बीच रास्ते बरसाती रपटे में बह गई।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

जानकारी के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधीन कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की अदनाला रेंज के रेंज अधिकारी बृजबिहारी शर्मा सुबह अपनी पत्नी राजलक्ष्मी शर्मा  माता रामश्री व एक अन्य कर्मी संतोष के साथ कोटद्वार से रेंज कार्यालय की ओर जा रहे थे।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

मूसलाधार बारिश के बीच नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे एक बरसाती नाले को पार करने के दौरान अचानक कार का इंजन बंद हो गया।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

इस दौरान बरसाती नाले में पानी बढ़ गया व कार पानी के तेज बहाव में सड़क से नीचे खड्ड की ओर बहने लग गई और देखते ही देखते कार खड्ड में जा गिरी।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बृजबिहारी सहित चारों कार सवार घायल हो गए।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व कार में सवार सभी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले गई।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

बृजमोहन की पत्नी राजलक्ष्मी ने बताया कि कार में दो सरकारी बंदूकें, एक पिस्टल, सत्तर हजार की नकदी सहित कुछ जेवर भी थे।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कार से सामान निकालने का प्रयास किया, लेकिन भारी बारिश होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

कोटद्वार में बरसाती नाले में बह गई कार

बरसाती नाले में बहने के बाद नीचे खड्ड में गिरी हुई गाड़ी