उत्तराखंड पर मेहरबान हुए इंद्रदेव, अब शांत होंगे अग्निदेव

जंगलों में भीषण आग के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों से राहत देने वाली खबर आई है। मंगलवार को देर शाम चमोली, पौड़ी और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में आसमान से राहत बरसी है। एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई थी। चमोली, पौड़ी
 

जंगलों में भीषण आग के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों से राहत देने वाली खबर आई है। मंगलवार को देर शाम चमोली, पौड़ी और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में आसमान से राहत बरसी है। एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई थी। चमोली, पौड़ी और बागेश्वर जिले में बारिश होने से जहां वनों की आग शांत हुई है वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। प्रदेश में भीषण आग के नियंत्रण में सारे संसाधन झोंकने के बाद भी जहां शासन के पसीने छूट रहे थे वहीं इंद्रदेव की कृपा से धधकते जंगलों के अब शांत होने की उम्मीद बंधी है।