शहादत को सलाम | उत्तराखंड के जवान को आज श्रीनगर में दी गई श्रद्धांजलि

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट)रविवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। हमले में घायल सीआरपीएफ जवान की पहचान हेड कॉन्स्टेबल चंद्रिका प्रसाद के रूप में हुई है। घायल होने के बाद चंद्रिका प्रसाद को पास के अस्पताल ले जाया गया,
 

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट)रविवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। हमले में घायल सीआरपीएफ जवान की पहचान हेड कॉन्स्टेबल चंद्रिका प्रसाद के रूप में हुई है।

घायल होने के बाद चंद्रिका प्रसाद को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 53 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल चंद्रिका प्रसाद उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रहने वाले थे। आज श्रीनगर में  उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)