उपनल के जरिए बेटे को मिली नौकरी तो स्पीकर अग्रवाल ने ऐसे किया बचाव

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उपनल के जरिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के बेटे पीयूष को जल संस्थान में सहायक अभियंता के पद पर नौकरी दिए जाने के मामले पर विधानसभा अध्य़क्ष ने इसका जवाब दिया है। अग्रवाल ने कहा कि मेरे बेटे ने इंजीनियरिंग की थी, उसने आवेदन किया और उसे मौका दिया गया है।
 

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उपनल के जरिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के बेटे पीयूष को जल संस्थान में सहायक अभियंता के पद पर नौकरी दिए जाने के मामले पर विधानसभा अध्य़क्ष ने इसका जवाब दिया है।

अग्रवाल ने कहा कि मेरे बेटे ने इंजीनियरिंग की थी, उसने आवेदन किया और उसे मौका दिया गया है। क्योंकि बेटा मेरा भी बेरोजगार था और उसे भी रोजगार मिला। क्योंकि मैं विधानसभा अध्यक्ष हूं तो इस बात की लोगों को तकलीफ हो रही है।

गौरतलब है कि उपनल के जरिए सिर्फ पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को ही सरकारी नियुक्ति दिलाए जाने का नियम है, इस वजह से ही विधानसभा अध्यक्ष के बेटे को नौकरी दिए जाने पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)