उत्तराखंड | यहां SSP बाइक चलाने वालों को बांट रहे चॉकलेट, वजह है कुछ खास

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) सड़क पर अगर पुलिस अधिकारी आपको चॉकलेट बांटते हुए नजर आ जाएं तो क्या कहेंगे। जी हां, ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला श्रीनगर-गढ़वाल में खुद एसएसपी ने हैलमेट पहनने वालों को चॉकलेट बांटी। दरअसल दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता कर दी गई है। रविवार
 

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) सड़क पर अगर पुलिस अधिकारी आपको चॉकलेट बांटते हुए नजर आ जाएं तो क्या कहेंगे। जी हां, ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला श्रीनगर-गढ़वाल में खुद एसएसपी ने हैलमेट पहनने वालों को चॉकलेट बांटी।

दरअसल दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता कर दी गई है। रविवार को पुलिस ने डबल हेलमेट अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर 355 चालान किए गए। जबकि दस वाहन सीज किए गए। साथ ही हेलमेट पहनने वालों को एसएसपी ने चॉकलेट देकर शुक्रिया अदा किया। एसएसपी जोशी ने कहा कि हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए है, इसे अवश्य पहने।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)