श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग, शिकायत दर्ज

श्रीनगर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रैगिंग पर रोक के दावों के बीच श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फ्रेशर स्टूटेंड ने अगस्त को एंटी रैगिंग सेल नई दिल्ली में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। ऑनलाइन
 

श्रीनगर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रैगिंग पर रोक के दावों के बीच श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फ्रेशर स्टूटेंड ने अगस्त को एंटी रैगिंग सेल नई दिल्ली में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। ऑनलाइन दर्ज की गई इस शिकायत पर एंटी रैगिंग सेल ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से इस संदर्भ में जरूरी मांगी थी। प्राचार्य डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि इसी सिलसिले में सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई, इसमें छात्र ने अपना पक्ष रखा है।

प्राथमिक जांच में छात्र के साथ रैगिंग की बात सामने आई है। रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों को  चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)