तीन भालुओं ने एथलीट पर किया हमला, दोनों पैर हुए फ्रैक्चर

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जिले के जयहरीखाल- लैंसडौन मार्ग पर एथलीट युवती दौड़ के अभ्यास के लिए निकली अचानक सामने से तीन भालूओं से जान बचाने के प्रयास में उसने सड़क से नीचे छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। सेना की टीम ने घायल एथलीट को सेना के चिकित्सालय पहुंचाया। जहां एथलीट के
 

 पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जिले के जयहरीखाल- लैंसडौन मार्ग पर एथलीट युवती दौड़ के अभ्यास के  लिए निकली अचानक सामने से तीन भालूओं से जान बचाने के प्रयास में उसने सड़क से नीचे छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। सेना की टीम ने घायल एथलीट को सेना के चिकित्सालय पहुंचाया। जहां एथलीट के दोनों पैरों में फ्रैक्चर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम त्यूरा निवासी  एथलीट निशा राणा (22) पुत्री नायब सूबेदार एमएस राना ने बताया कि वह कई सालों से दौड़ का अभ्यास करती आ रही है।अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी वह सुबह पांच बजे दौड़ के लिए निकली थी।

वह जयहरीखाल-लैंसडौन मार्ग पर झारा पानी के निकट कच्ची पगडंडी से चर्च रोड की तरफ दौड़ लगा रही थी। इस दौरान तीन भालू सामने आ गए।खतरे को भांपते हुए वह झारापानी रोड की ओर वापस भागने लगी। भालू को पीछे भागते देख वह पैदल मार्ग से जयहरीखाल लैंसडौन मुख्य मार्ग पर आ गई और कुछ दूर दौड़ने के बाद करीब  12 फीट सड़क के नीचे छलांग लगा दी।

इसी बीच नियमित दौड़ पर गढ़वाल राइफल्स के जवान भी दौड़ लगाते हुए सड़क पर पहुंच गए। जवानों को सड़क पर आता देख भालू जंगल की ओर भाग गए। ।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/