उत्तराखंड - गुलदार ने 11 साल के बच्चे को बनाया निवाला, परिजनों में कोहराम

 
 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है । ताजा मामला पौड़ी पौड़ी जिले का है। यहां खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में एक 11 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। 

 

मृतक बच्चे की पहचान अंकित के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में  गोशाला के समीप कुछ बच्चे कंचे खेल रहे थे। इसी दौरान एक गोली कुछ दूर चली गई।
अंकित सिंह (11) पुत्र राकेश सिंह गोली लेने गया। तभी झाड़ी में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।  जिसके बाद सभी बच्चों द्वारा शोर मचाने पर परिजन घायल अंकित को बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद से अंकित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वही गांव में मातम पसरा हुआ है।