मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, 5 जिलों को रहना होगा सावधान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आंधी-तूफान तबाही सकते
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आंधी-तूफान तबाही सकते है साथ ही मौसम विभाग ने कहा हा कि इन जगहों पर अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

गुरूवार सुबह उत्तरकाशी में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने आज और कल तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)