उत्तराखंड | इन सात जिलों में ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट, सतर्क रहने की जरुरत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मार्च का माह भले ही आधा बीतने को है लेकिन उत्तराखंड मे मौसम का मिजाज फिलहाल बदलता नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के सात जिलों देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बृहस्पतिवार को ओले गिरने
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मार्च का माह भले ही आधा बीतने को है लेकिन उत्तराखंड मे मौसम का मिजाज फिलहाल बदलता नहीं दिख रहा है।

मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के सात जिलों देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बृहस्पतिवार को ओले गिरने और आंधी चलने की आशंका है। इन जिलों में 60 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

वहीं बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बदरा छाए रहने का अनुमान है। दून समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी होने के आसार हैं।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/