उत्तराखंड से बड़ी खबर- भूकंप के झटके से फिर डोली धरती , इतनी थी तीव्रता
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में रविवार सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है।
Updated: Jan 22, 2023, 11:37 IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में रविवार सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर महसूस किए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के ही रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के निकट था। इसकी गहराई दस किमी थी। फिलहाल किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना सामने नहीं आई है.