उत्तराखंड से बड़ी खबर- यहां महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
Mar 20, 2023, 11:09 IST
पिथौरागढ़.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सीस्मोलोजी सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।
जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए । घबराकर घरों से बाहर निकल आये। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर जमीन के पांच किमी नीचे था। हालांकि भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।