पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही, ग्रामीणों में दहशत

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद बादल फटने से एक बार फिर भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के चौक्याल गांव में भारी बारिश से बादल फट गया। जिससे गांव के पीछे स्थित पाहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते गांव के पास का नाला
 
Demo Picture

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद बादल फटने से एक बार फिर भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के चौक्याल गांव में भारी बारिश से बादल फट गया। जिससे गांव के पीछे स्थित पाहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते गांव के पास का नाला अपने उफान पर आ गया। राहत की बात ये रही कि नाले का रूख गांव की तरफ नहीं था वरना एक बार फिर से पिथारागढ़ में जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

हालांकि बादल फटने से नाले के उफान पर आने से एक पुलिया और सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया। ग्रामीणों की फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।