शिवभक्तों के लिए CM धामी ने दिल्ली से दी बड़ी खुशख़बरी, उत्तराखंड में यहां से होंगे कैलाश पर्वत के दर्शन
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए एक और अच्छी ख़बर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से ये खुशख़बरी दी है। अब जल्द ही शिवभक्त उत्तराखण्ड के लीपूपास (पिथौरागढ़) के करीब पर्वत चोटी से देवाधिदेव महादेव के निवास स्थान माने जाने वाले कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व एवं केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अभूतपूर्व सहयोग से "दर्शन योजना" के अंतर्गत जल्द ही शिवभक्त अब उत्तराखण्ड के लीपूपास (पिथौरागढ़) के करीब पर्वत चोटी से देवाधिदेव महादेव के निवास स्थान माने जाने वाले कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा प्रदान कर रही है।