उत्तराखंड के चार जिलों में बर्फीले तूफान का खतरा, अलर्ट जारी

उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, जोशीमठ और पिथौरागढ़ में बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फीले तूफान का भी खतरा बन गया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि हमें केंद्र सरकार से कुछ राज्यों में संभावित बर्फीले तूफान के खतरे को लेकर
 

उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, जोशीमठ और पिथौरागढ़ में बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फीले तूफान का भी खतरा बन गया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि हमें केंद्र सरकार से कुछ राज्यों में संभावित बर्फीले तूफान के खतरे को लेकर सू‍चना मिली है, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है और इसके लिए राज्य के चार जिलों चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूनिट्स भी अलर्ट पर हैं।