उत्तराखंड से बड़ी खबर - यहां भूकंप के झटकों से डोली धरती, इतनी मापी गई तीव्रता
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है । पिथौरागढ़ में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह -सुबह धरती हिलने से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
May 28, 2024, 12:39 IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है । पिथौरागढ़ में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह -सुबह धरती हिलने से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 6:43 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में पांच किलोमीटर की गहराई पर था।फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।