जमीन पर आएगा पारा, इन तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले 10 दिनों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट मौसम विभाग ने अगले 10 दिन तक सूबे के अनेक हिस्सों में हल्की
 

उत्तराखंड में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले 10 दिनों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

मौसम विभाग ने अगले 10 दिन तक सूबे के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ वर्षा, अंधड़ और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है।

मौसम विभाग की मानें तो 12 व 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से अगले 10 दिन राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं, जिससे पारे के लिहाज से सुकून रहेगा।