इन 6 जिलों के लिए 24 घंटे अहम, भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। छह जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी है। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की
 

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

छह जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी है। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि द्रोणी (लो प्रेशर लाइन) के उत्तराखंड की ओर झुकाव और पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में वर्षा की संभावना बरकरार है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा के आसार हैं। छह जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।