पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, दो दिन पहाड़ की यात्रा न करें

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को देहरादून के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कुछ जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को देहरादून के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कुछ जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार ने लोगों से मौसम साफ होने पर ही यात्रा पर निकलने के लिए कहा है। मंगलवार और बुधवार को पहाड़ का सफर न करने की हिदायत दी है। कहा कि जरूरी हो तभी पहाड़ की यात्रा पर निकलें।