उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में दिनभर रुक-रुककर हिमपात होता रहा। वहीं मौसम विभाग ने इसके बाद चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में चोटियों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम
 

उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में दिनभर रुक-रुककर हिमपात होता रहा। वहीं मौसम विभाग ने इसके बाद चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में चोटियों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते सूबे में मौसम ने करवट बदली है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में आमतौर पर बादल छाये रहने से लेकर आसमान बादलों से घिरा रहे।

ऊधमसिंहनगर को छोड़ अन्य सभी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और चोटियों पर बर्फ गिरने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। दूसरी ओर, मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए संबंधित जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

FILE PICTURE