फिर से शुरु हुई धारचूला-मुनस्यारी से हेलीकॉप्टर सेवा

कुमाऊं मंडल विकास निगम ने धारचूला-मुनस्यारी से हेलीकॉप्टर सेवा को एक बार फिर से शुरु कर दिया है। राज्य सरकार स्थानीय लोगों को हवाई सेवा के टिकट पर 50 फीसद सब्सिडी मुहैया करा रही है। केएमवीएन के प्रबंध निदेशक धीराज गर्बयाल ने बताया कि धारचूला-मुनस्यारी से शुरू की जा रही हेलीकॉप्टर सेवा के लिए प्रति
 

कुमाऊं मंडल विकास निगम ने धारचूला-मुनस्यारी से हेलीकॉप्टर सेवा को एक बार फिर से शुरु कर दिया है। राज्य सरकार स्थानीय लोगों को हवाई सेवा के टिकट पर 50 फीसद सब्सिडी मुहैया करा रही है। केएमवीएन के प्रबंध निदेशक धीराज गर्बयाल ने बताया कि धारचूला-मुनस्यारी से शुरू की जा रही हेलीकॉप्टर सेवा के लिए प्रति यात्री टिकट पांच हजार रुपये निर्धारित है। सेवा सप्ताह में तीन दिन धारचूला से तीन दिन मुनस्यारी से चलेगी। यह सेवा स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी सेवा उपलब्ध रहेगी, मगर उसका किराया अलग होगा। गौरतलब है कि ये सेवा पिछले तीन माह से बंद पड़ी थी।