बागेश्वर और पिथौरागढ़ में नए जिलाधिकारी की तैनाती

शासन ने बागेश्वर व पिथौरागढ़ के लिए नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात रहे डॉ. रणजीत कुमार सिन्हा को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और मुख्य विकास अधिकारी चमोली के पद पर तैनात मंगेश कुमार घिल्डियाल को जिलाधिकारी बागेश्वर पद पर तैनाती दी गई है। शासन ने जिलाधिकारी बागेश्वर
 

शासन ने बागेश्वर व पिथौरागढ़ के लिए नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात रहे डॉ. रणजीत कुमार सिन्हा को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और मुख्य विकास अधिकारी चमोली के पद पर तैनात मंगेश कुमार घिल्डियाल को जिलाधिकारी बागेश्वर पद पर तैनाती दी गई है।

शासन ने जिलाधिकारी बागेश्वर के पद पर आइएएस सुशील कुमार की तैनाती को निरस्त करते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा है जबकि नितिन भदौरिया के जिलाधिकारी पिथौरागढ़ पद पर किए गए स्थानान्तरण को निरस्त करते हुए उन्हें एमएनए देहरादून के पद पर बहाल रखा गया है।

गौरतलब है कि शासन ने 30 सितंबर को पिथौरागढ़ व बागेश्वर के जिलाधिकारी बदले थे लेकिन इस पदों पर भेजे गए अधिकारियों ने ज्वाइनिंग नहीं ली। इसके बाद से इन पदों पर नई तैनाती नहीं की गई थी।
आखिरकार मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनुमोदन के बाद शासन ने इन दोनों जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात कर दिए। इसके अलावा शासन ने आइएएस भूपाल सिंह मनराल को अपर सचिव नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन, उच्च शिक्षा, बाह्य सहायतित योजनाएं तथा गृह का जिम्मा दिया है।