कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सही पाए गए 2400 आवेदन

कम्प्यूटर से ड्रॉ के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा 2016 के लिए तीर्थयात्रियों के चयन की प्रक्रिया का काम शुक्रवार से शुरू हो गया। प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर से ड्रॉ निकाले जाने के बाद चयनित व्यक्तियों को एसएमएस और ई-मेल के जरिए सूचना दी जाएगी।
 

कम्प्यूटर से ड्रॉ के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा 2016 के लिए तीर्थयात्रियों के चयन की प्रक्रिया का काम शुक्रवार से शुरू हो गया। प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर से ड्रॉ निकाले जाने के बाद चयनित व्यक्तियों को एसएमएस और ई-मेल के जरिए सूचना दी जाएगी।

जून से शुरु होगी यात्रा

विदेश राज्यमंत्री ने बताया कि हम नामों का चयन नहीं करेंगे, यह कम्प्यूटर करेगा। यह विदेश मंत्रालय का पारदर्शिता के साथ हर काम करने का प्रयास है। हमने हज के लिए भी यही काम किया है और हमारा प्रयास यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। कैलाश मानसरोवर यात्रा की 4 महीने की यात्रा अवधि जून से शुरू हो रही है।

यात्रा के लिए मिले 2600 आवेदन

मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व) प्रदीप रावत ने बताया कि उन्हें इस साल 2,600 आवेदन मिले थे जिसमें से 2,400 सही पाए गए। सूची में 87 डॉक्टर भी हैं। 60-60 यात्रियों का 18 जत्था लिपुलेख दर्रे से होकर जाएगा जबकि 50-50 यात्रियों के 7 जत्थे नाथू ला मार्ग से होकर जाएंगे। पूर्व में इसे दु:साध्य माना जाता था