पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव | सिर्फ इतने प्रतिशत हुआ मतदान, 28 नवंबर को होगी मतगणना

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में 47.48 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में मतदान प्रतिशत वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से 17.11 प्रतिशत कम रहा। आपको बता दें कि 2017 में 64.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। स्व. प्रकाश पंत के निधन के चलते
 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में 47.48 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  उपचुनाव में मतदान प्रतिशत वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से 17.11 प्रतिशत कम रहा। आपको बता दें कि 2017 में 64.59 प्रतिशत मतदान हुआ था।

स्व. प्रकाश पंत के निधन के चलते खाली हुई इस सीट पर किसकी जीत होगी ये तो 28 नवंबर को मतगणना के बाद ही सामने आएगा।