उत्तराखंड | खरीद-फरोख्त की ख़बरों के बीच होटल में मिले 31 क्षेत्र-जिला पंचायत सदस्य

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली के 31 क्षेत्र और ज़िला पंचायत सदस्य पिथौरागढ़ के एक होटल में मिले हैं जो बिना किसी पहचान पत्र के ठहरे हुए थे। बता दें कि पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होते ही पिथौरागढ़, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत से कई सदस्यों के गायब होने की सूचनाएं आ रही थीं। चमोली से भी
 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली के 31 क्षेत्र और ज़िला पंचायत सदस्य पिथौरागढ़ के एक होटल में मिले हैं जो बिना किसी पहचान पत्र के ठहरे हुए थे।

बता दें कि पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होते ही पिथौरागढ़, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत से कई सदस्यों के गायब होने की सूचनाएं आ रही थीं। चमोली से भी 31 पंचायत सदस्य गायब चल रहे थे। ख़रीद-फ़रोख़्त की आशंकाओं के बीच चमोली से गायब सभी क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य पिथौरागढ़ के धारचूला के एक होटल में ठहरे हुए मिले हैं।

सोमवार को पुलिस ने जब होटल में छापेमारी की तो पाया कि 31 लोग बिना किसी पहचान पत्र के रुके हुए हैं। जांच की गई तो पता लगा कि ये चमोली ज़िले के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि हैं। बिना आईडेंटिटी के ठहराने के आरोप में पुलिस ने होटल का चालान कर दिया और जनप्रतिनिधियों को अपने संरक्षण में ले लिया।

प्रतिनिधियों को अफने क्षेत्र से दूर होटल में मिलना कहीं न कहीं खरीद – फरोख्त की ओर ईशारा करता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पंचायत सदस्यों ने ख़रीद-फ़रोख्त या अपहरण किए जाने की बात से इनकार किया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ज़िला और ब्लॉक पंचायत प्रमुखों के चुनाव में ख़रीद-फ़रोख़्त की बात को स्वीकार करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को स्पष्ट शब्दों में इसे रोकने के निर्देश दिए थे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost